किशनगंज /संवाददाता
छपरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पिता पुत्र सहित मां को गिरफ्तार किया है ।मालूम हो किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के हलीम चौक से पिता पुत्र और मां की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस सभी को अपने साथ ले गई ।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक मनोज एसबीआई बंगाल में मैनेजर है एवं अन्य में पिता नारायण साह, सावित्री देवी को गिरफ्तार पुलिस द्वारा छपरा ले जाया गया है ।

पीड़िता के भाई शैलेन्द्र ने बताया कि छपरा में 7 जनवरी को दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया था । पुलिस ने थाना कांड संख्या 94/2020 दर्ज कर जांच में जुट गई थी और अब सभी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ।
Post Views: 219