किशनगंज /बहादुरगंज / देवाशीष चटर्जी
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने आमजनो को दिलाई जलजमाव की समस्या से निजात।बताते चलें कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 में स्टेट बैंक के सामने से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस तक जलजमाव की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई थी।जिसको लेकर स्थानीय नगर क्षेत्र के लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम नगर प्रशाशन को भी लिखित रूप से सूचित किया था परंतु फिर भी इसका कोई सार्थक हल नहीं निकल सका।

इसी कड़ी में इर्द के पावन अवसर पर जिला पदाधिकारी किशनगंज आदित्य प्रकाश का काफिला बहादुरगंज मुख्य बाजार के रास्ते दिघलबैंक की ओर जा रही थी तभी जिला पदाधिकारी किशनगंज की नजर सड़क पर हुए जलजमाव की समस्या पर पड़ी एवम उन्होंने तुरंत बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के साथ ही साथ पीडब्लूडी विभाग के एक्सक्यूटिव पदाधिकारी को सूचित कर अविलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की बात कही ताकि आमजनो को आवागमन करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो।

वहीं किशनगंज जिला पदाधिकारी का निर्देश मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अहले सुबह से ही पीडब्लूडी विभाग की ओर से भेजे गए जेसीबी के साथ खुद ही कुदाल लेकर नाली निर्माण के कार्य में लग गए एवम आमजनो को जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाया।
वहीं स्थानीय लोगों ने भी बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहादुरगंज थानाध्यक्ष की ओर से इससे पूर्व भी आमजनो के लिए कई नेक और अच्छे पहल किये गए हैं जिसकी सराहना बहादुरगंज की आमजनता करती है।