देश/डेस्क
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है । राजू श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बताया है । राजू श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो मैं पार्टी देता हूं, पार्टी देने से दुश्मन परेशान होता है तो यह मेरी सफलता है।
उन्होंने बताया कि वो मुझे फोन पर धमकी दे रहे हैं कि वे मेरा हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा करेंगे ।राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वो मुझे धमकी दे रहे हैं कि मेरे बच्चों को मार देंगे। हर भारतीय का फर्ज़ है कि वह अपने देश के साथ खड़ा हो, अपनी सेना को सहयोग करे। मैं देश प्रेम की बात करूंगा, अपने देश को आगे रखूंगा ।राजू श्रीवास्तव को मिली धमकी के बाद उनके प्रशंसकों ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग के साथ साथ आवश्यक करवाई की मांग की है।