किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने 88 पाउच विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में प्रतिबंधित शराब की बिक्री को रोकने के लिए एस पी कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुगंज पुलिस ने शराब बिक्री के धंधे से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए काफी तेजी से जाँच अभियान चला रही है।
इसी क्रम में रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एल आर पी चौक पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा वाहन जाँच चलाकर किशनगंज की ओर से आ रही एक टेम्पो से एक लड़के को दो झोला लेकर भागते देख कर उसे पकड़ा।वहीं पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके झोले से 88 पाउच (180 एम एल) ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक धीरज कुमार बसाक उम्र 20 वर्ष पिता स्व गणेश प्रसाद बसाक,साकिन बसाक टोला वार्ड संख्या 10 बहादुरगंज बसाक बस्ती निवासी है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर धीरज कुमार ने बताया कि वो बंगाल से प्रतिबंधित शराब लाकर यहाँ चोरी छिपे बेचने का काम करता है।
जाँच अभियान में थाना प्रभारी संजय कुमार, स0अ0नि0 गोपाल जी दुबे एवम बहादुरगंज थाना में तैनात कई सिपाही मौजूद थे।गिरफ्तार युवक को बिहार मद्द निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।