देश/डेस्क
कांग्रेस पार्टी आज अपना 136वा स्थापना दिवस मना रही है ।स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ कि मौजूदगी में झंडोतोलन किया गया ।जहा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।
स्थापना दिवस के मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नसों में आजादी आन्दोलन एवं किसानों-मजदूरों के आन्दोलन का रक्त बहता है।

उन्होने कहा कि हमारे स्थापना दिवस पर यूपी में हमें महापुरुषों का माल्यार्पण करने, संदेश यात्रा निकालने से रोका जा रहा है। नेताओं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार, नजरबंद किया जा रहा है।साथ ही उन्होने यूपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है ।
मालूम हो कि स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूद नहीं है और कांग्रेस नेताओ का कहना है कि वो निजी दौरे पर विदेश गए है ।वहीं प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के विदेश दौरे के सवाल पर चुप्पी साध ली ।
राहुल गांधी के विदेश जाने पर बीजेपी नेताओं द्वारा तंज कसा जा रहा है और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि स्थापना दिवस पर राहुल गांधी नौ दो ग्यारह हो गए है ।