बिहार :पुलिस ने तीन साइबर ठगो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/भागलपुर

भागलपुर के एक प्रतिष्ठित होटल से पुलिस ने तीन साइबर अपरधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।जानकारी के मुताबिक होटल में ये ठगी की योजना बना रहे थे । कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती कर रहे थे । जानकारी के अनुसार एसएसपी आशीष भारती को तीनों सायबर ठगों के उक्त होटल में ठहरने की गोपनीय जानकारी मिली थी । इसके पश्चात एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में जांबाज पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई । वहीं उक्त टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने गोपनीय सूचना के आधार पर होटल भावना इंटरनेशनल में छापेमारी करते हुए तीन सायबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि तीनों सायबर ठग बड़े पैमाने पर होने वाले सायबर ठगी की योजना बना रहे थे| लेकिन समय रहते पुलिस ने सभी को दबोच लिया है| इस दौरान गिरफ्तार सायबर ठगों के पास से पुलिस ने 46 एटीएम कार्ड, 3 एटीएम स्वाइप मशीन, 4 मोबाइल , एक कार और 7200 रुपए नगद बरामद किया है| गिरफ्तार सायबर ठगों में गया जिले के फतेहपुर निवासी नंदन सिंह के पुत्र नीलेश कुमार, फतेहपुर के ही अमौर निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र विनोद कुमार और झारखंड के कोडरमा जिला के जयनगर निवासी जय किशोर राय के पुत्र दयानंद कुमार शामिल है| एसएसपी श्री भारती ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के अपराध द्वारा जनित संपत्ति को जप्त करने की भी बात कही है।

बिहार :पुलिस ने तीन साइबर ठगो को किया गिरफ्तार