देश :इलाके में पहले बाढ़ आती थी लेकिन अब विकास की बाढ़ है -अमित शाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध माता कामाख्या मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा अर्चना, मांग आशीर्वाद

पूर्वोत्तर भारत में गृह मंत्री अमित शाह का हुआ भव्य स्वागत भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर  पूर्वोत्तर में हैं। रविवार सुबह श्री शाह ने गुवाहाटी स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की ।उनके साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी मौजूद थे।

वहां के लोगों को संबोधित करते हुए श्री शाह ने बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा की साथ ही कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधा । गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कहा, “पूर्वोत्तर अलगाववाद और हिंसा के लिए जाना जाता था। लेकिन पिछले 6 वर्षों में, लगभग सभी सशस्त्र समूहों ने एक के बाद एक हथियार डाले। हिंसा थम गई है।

मुझे उम्मीद है कि शेष सशस्त्र समूह हिंसा से दूर रहेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे।”
श्री शाह ने कहा, “मोदी जी ने पूर्वोत्तर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए … आठ चरमपंथी समूहों के 644 कैडरों ने 2,500 से अधिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में शामिल हुए।”


शाह ने बताया कि मूल निवासियों के लिए इनर लाइन परमिट की मांग करते-करते मणिपुर वाले भूल गए थे, 2019 में मोदी जी ने तय किया कि इनर लाइन परमिट मणिपुर को न देना मणिपुर के मूल निवासियों के साथ अन्याय है और मांगे बगैर इनर लाइन परमिट देने का काम किया।


कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “लंबे समय तक, कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में शासन किया, लेकिन कुछ भी नहीं किया, उन्होंने चरमपंथी समूहों से बात नहीं की। लोग मर रहे थे और विकास बाधित था। विकास के नाम पर, उन्होंने केवल ‘भूमि पूजन’ किया, लेकिन हमने उन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।”
उन्होंने कहा,  इस इलाके में पहले बाढ़ आती थी लेकिन अब विकास की बाढ़ है। अमित शाह ने कहा “आतंकवाद में कमी आई है और अन्य आतंकी मुख्यधारा में आने का इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने कहा पीएम मोदी यहां कई बार आए हैं और हर 15 दिनों में कोई एक केंद्रीय मंत्री यहां जरूर आएगा।”

श्री शाह ने मेडिकल कालेज सहित कई विकास योजनाओ की आधार शिला रखी है । श्री शाह के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है ।

देश :इलाके में पहले बाढ़ आती थी लेकिन अब विकास की बाढ़ है -अमित शाह