किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया क्रिकेट ग्राउंड में अक्सा क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि अकमल शमशी के द्वारा किया गया शुभारंभ । उद्घाटन मैच में नेपाल के डोरिया की टीम एवं भारत के झुनकी मुसहरा टीम के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल डोरिया की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 298 रन का विपक्षी टीम को लक्ष्य दिया।

जवाब में खेलते हुए झुनकी मुसहरा टीम ने 15 ओवर खेलते हुए पूरी टीम 169 रन पर ऑल आउट हो गई। आपको बता दें की अक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में कुल 16 टीमों ने अपना किस्मत आजमा रही है। वही नेपाल की टीम के तरफ से मैन ऑफ द मैच सूरज कुमार को दिया गया उन्होंने 100 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। सभी मैच नाक आउटसिस्टम का खेला जाएगा जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अबू बसर, असद जहां, दानिश आलम, आयोजन कर्ता वकील आजाद, डायरेक्टर ऑफ अक्सा पब्लिक स्कूल, मगफुर आलम, युसूफ आलम, अफजल आलम, मुजफ्फर राही सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी मौजूद थे।