किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी कि (ई) कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा बीती रात तस्करी के समान के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।मालूम हो कि एसएसबी नाका पार्टी के द्वारा तस्करी के सामनो को जप्त किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए, सहायक कमाण्डेन्ट सुमन गुराई ने बताया कि बॉडर पिलर संख्या 134 के समीप कार्रवाई की गई. जिसमें 2 बोरा चीनी,3 बोरा जीरा 7 काटून रेडबुल तीन साइकिल के साथ दो तस्कर को अपने गिरफ्त में लिया। गिरफ्तार तस्कर अब्दुल कलाम साकिन बैरबन्ना थाना दिघलबैंक निवासी,प्रमोद कुमार झापा नेपाल निवासी गिरफ्तार किया गया है.वही गिरफ्तार तस्कर को जप्त सामनो के साथ कस्टम के हवाले किया गया.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 225





























