किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
अपनी फरियाद लेकर थाना पहुंचने वाले फरियादियों की सुविधा के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में आगन्तुक कक्ष का निर्माण किया जा रहा है।प्रत्येक आगन्तुक कक्ष के निर्माण के लिए गृह विभाग की ओर से 5.17लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि थाना परिसर में निर्माणाधीन आगन्तुक कक्ष निर्माण हो जाने से आमजनो को काफी सुविधा होगी।इस आगन्तुक कक्ष में एक कमरा के साथ ही साथ शौचालय एवम स्नानागार की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।आगन्तुक कक्ष में फरियादियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल,अखबार की व्यवस्था एवम किताबें उपलब्ध रहेगी।
ताकि किसी कारणवश देरी होने पर फरियादी आगन्तुक कक्ष में बैठकर आराम कर सकें साथ ही साथ फरियादी आगन्तुक कक्ष में बैठकर आवेदन भी लिख सकते हैं।इस कक्ष का इस्तेमाल थाना में आनेवाले सभी लोग कर सकेंगे।थाना पहुंचने वाले फरियादियों को सम्मानपूर्वक आगन्तुक कक्ष में बिठाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की होगी एवम आगन्तुक कक्ष का रखरखाव थाना परिसर में तैनात थाना मैनेजर करेंगे।





























