बिहार :एसएसबी स्थापना दिवस समारोह का डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

SHARE:

स्थापना दिवस पर खेलकूद सहित कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

किशनगंज /संवादाता

एसएसबी 57 वीं स्थापना दिवस के मौके पर एसएसबी 12वी बटालियन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।साथ ही, स्थापना दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी। डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने
सभा को संबोधित कर उनके अनुशासन और देशभक्ति की तारीफ की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई विविध प्रस्तुति की सराहना कर प्रतिभा को सलाम किया और काफी प्रशंसा की।


जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल एवम् लॉकडाउन के समय एसएसबी का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इंडो नेपाल सीमा पर उनके द्वारा पेट्रोलिंग,अवैध आवाजाही,अवैध गतिविधियों और निगरानी में उनका कार्य उम्दा रहा है। हाल ही में हुए बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में चुनाव आयोग से प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों द्वारा भी प्रशंसा की गई थी।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कार्यों में एसएसबी के द्वारा समन्वय के साथ अहम योगदान रहा है।

डीएम ने कहा की आपदा ,बाढ़ व अन्य कार्यों में एसएसबी के द्वारा बढ़ चढ़ कर सेवा की जाती रही है,जिसका लाभ आम जनता को मिलता रहा है। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा बच्चो के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रभारी समादेष्टा विजेंद्र सहित एसएसबी के कई अधिकारी,जवान उनके परिवार ,प्रतिभागी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई