बंगाल :गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष विभिन्न दलों के दर्जनों नेता हुए बीजेपी में शामिल , श्री शाह ने कहा चुनाव आते आते दीदी रह जाएंगी अकेली

SHARE:

जय श्री राम और वन्दे मातरम के नारों से गुंजायमान हुआ मिदनापुर

बंगाल /डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे का आज पहला दिन है । दौरे के पहले दिन सर्वप्रथम श्री शाह कोलकाता स्थित श्री राम कृष्ण आश्रम पहुंचे ,जहा उन्होने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना की ।

वहां से श्री शाह मिदनापुर पहुंचे जहां उन्होंने शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके परिजनों से भी मिले ।श्री शाह ने यहां कहा कि वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर यहां की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला। स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल और बंगाली सपूतों का योगदान भारत कभी भूला नहीं सकता और खुदीराम बोस इसी परंपरा के वाहक थे ।

श्री शाह ने यहां मां सिद्ध दात्री एवं मां महामाया की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया ।बता दे कि मिदनापुर में उन्होंने एक किसान के घर पर भोजन किया उसके बाद उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया है ।

श्री शाह के समक्ष दर्जनों टीएमसी सहित अन्य पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हुए है ।मालूम हो कि एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हुए है ।जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं

श्री शाह ने कहा भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें।लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया।वहीं कहा की कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता।मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा।

श्री शाह के रैली में उमड़ी भीड़

उन्होंने कहा कि हमारे दिलीप घोष की आध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं। श्री शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था ।

श्री शाह ने कहा कि चुनाव आते आते दीदी अकेली रह जाएगी उन्होने करोड़ों युवाओं का भविष्य खराब किया है साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाया है ।

उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा हमारी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले के वाहनों पर हमला किया गया। हम डर जाएंगे क्या? हमारे 300 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए हैं। आप जितनी हिंसा करोगी, बीजेपी के कार्यकर्ता उतने जोर से आपका सामना करेंगे। कितने लोगों को मारेंगी, पूरा बंगाल आपके खिलाफ खड़ा हो गया है।

श्री शाह ने उपस्थित जनसमूह से एक बार बीजेपी को मौका देने कि अपील कि और कहा कि बीजेपी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएगी साथ ही उन्होने 200 से अधिक सीट जितने का दवा किया है ।सभा में श्री शाह ने जय श्री राम और वन्देमातरम का नारा लगवाया और कहा की आवाज़ ममता दीदी के कान तक जानी चाहिए । श्री शाह के दौरे से बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई