बिहार /डेस्क
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिले के राजगीर पहुंचे। श्री कुमार ने यहां पर बन रहे नेचर सफारी का भ्रमण किया और कार्य प्रगति के बारे में जाना।मालूम हो कि इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार हो रहे ग्लास ब्रिज पर भी मुख्य मंत्री गए और ब्रिज से उन्होंने राजगीर की खूबसूरत वादियों का नजारा देखा।

सीएम ग्लास ब्रिज पर पहुंच कर काफी प्रसन्न दिखे ।बता दे कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति व विरासत के बूते अतीत जानकर युवा आज को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां का जू और नेचर सफारी बच्चों व युवाओं को प्रेरित करने का काम करेगा।सीएम ने कहा हम लगातार बिहार में पर्यटन के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं।मालूम हो कि यह बिहार का पहला ग्लास ब्रिज है साथ ही देश का दूसरा ।सीएम के दौरे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।सीएम ने इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।





























