देश /डेस्क
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बुधवार को जारी किया गया आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में COVID19 के 32,080 नए मरीज मिले है ।जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 97,35,850 पहुंच चुकी है।
वहीं 402 लोगो की मौत हुई है ।देश में बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,41,360 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलो की संख्या 3,78,909 है।
वहीं 36,635 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 92,15,581 हुई। आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि मंगलवार (8 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,98,36,767 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,22,712 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।
Post Views: 193