किशनगंज :पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /धर्मेन्द सिंह  


जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चला कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।मालूम हो कि आज  पौआखाली थाना कांड सँ० 27/20 दिनांक 16.05.2020 धारा 341/323/307 498(A) 504/506/34 भादवि एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत कांड के नामजद फरार आरोपी रमजान अली उम्र 45 वर्ष पिता अबु हयात साकिन-बेलवाड़ी थाना पौआखाली जिला किशनगंज जो लगभग 6 माह से फरार चल रहे थे को कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय कुमार यादव ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

मालूम हो कि पिछले दिनों ₹49000 लेकर भागने में सफल रहे कुम्हार टोली बहादुरगंज के अंजार आलम को रुपए समेत तथा चोरी के प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित जप्त कर पौआखाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।गौरतलब हो कि पुनः आज अनुसंधानकर्ता संजय कुमार यादव के द्वारा उक्त कांड के अभियुक्त रमजान अली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ की जा रही करवाई से आम नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई