देश :ईडी द्वारा पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी

SHARE:

देश/बिहार

ईडी के द्वारा आज बिहार ,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 26 स्थानों पर पीएफआई के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर अहम दस्तावेज बरामद किया है ।

मालूम हो कि बिहार के दरभंगा एवं पूर्णिया में भी ईडी की छापेमारी हुई है ।

दरभंगा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला सचिव के घर पर छापेमारी हुई है वहीं पूर्णिया में पीएफआई के कार्यालय पर छापेमारी की गई ।

दरभंगा में ईडी की छापेमारी PFI के जिला सचिव सनाउल्लाह के घर पर हुई है ।जानकारी के मुताबिक NRC-CAA के विरोध में हुए आंदोलन में की गई फंडिंग से जुड़ा है. ईडी की टीम ने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में छापेमारी किया और कई कागजात अपने साथ ले गई है साथ ही कई लोगो से पूछताछ भी की गई है ।

मालूम हो कि देश में जारी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ही पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता सामने आई है और इस पर जांच एजेंसियों का शिंकजा कसता जा रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसियां देश में नागरिकता विरोधी (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के विरोध और अन्य मामलों को भड़काने के कथित आरोपों पर पीएफआई के लिंक की जांच कर रही है. हालाकि अधिकारियों द्वारा अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई