STET की रद्द पात्रता परीक्षा का ठाकुरगंज ABVP ने किया विरोध

SHARE:

किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय

शनिवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ठाकुरगंज इकाई के द्वारा बिहार प्रदेश विद्यार्थी परिषद के आवाहन पर शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द किए जाने के विरुद्ध बाहों और माथे पर कालापट्टी लगाकर विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक- सह सीनेट सदस्य रितेश यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था को गर्त में ढकेल दिया है।

बार-बार इस प्रकार परीक्षा का आयोजन कर उसे रद्द करना कहीं न कहीं सरकार की कुनीति व कुप्रबंध की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब STET की परीक्षा 9 वर्षों के बाद बिहार में आयोजित की गई तो युवाओं के मन में रोजगार को लेकर एक उम्मीद जगी थी।इस परीक्षा के दौरान सरकार ने परीक्षा केंद्र पर जैमर से लेकर हर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो।

विरोध करते एबीवीपी कार्यकर्ता

कुछ कुछ केंद्रों पर विरोध हुआ जहाँ दोबारा परीक्षा ली गई।बावजूद पता नहीं कैसे सरकार ने किसी अंतरिक्ष गड़बड़ी का हवाला देकर इस परीक्षा को रद्द कर दिया है,जबकि किसी छात्र संगठन के द्वारा किसी प्रकार का विरोध इस परीक्षा का नहीं किया गया।खुद बिहार बोर्ड के चेयरमैन प्रशांत किशोर भी कह रहे हैं कि परीक्षा पूरी तरह से साफ-सुथरा एवं कदाचार मुक्त हुई है पर फिर ऐसी क्या स्थिति आ गई कि आज सरकार को परीक्षा रद्द करना पड़ा।

वही अभाविप नगर मंत्री राहुल पासवान एवं प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि आज बिहार के तमाम युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए अपने लिए गए निर्णय को अविलंब वापस लेना चाहिए,अन्यथा आज जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद विभिन्न मीडिया मंच के माध्यम से व अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है कल से सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी। इतना ही नहीं वह समय दूर नहीं जब सरकार के साथ बैठे हुए सहयोगी दल के मंत्रीगण एवं विधायकों का घेराव किया जाएगा।

अतः सरकार अपने निर्णय को वापस ले और अविलंब STET की रद्द की गई परीक्षा को मान्यता देते हुए बिहार के युवाओं के हित की रक्षा करें।इस मौके पर नगर सह मंत्री पुष्पेष सिंह कॉलेज अध्यक्ष राजा गणेश,कॉलेज मंत्री मोनू सिंह,नीरज साह, रूपेश यादव,संजू गणेश नीरज गुप्ता उपस्तिथ थे।