चिराग के बयान को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती- डॉ संजय जायसवाल
पटना /संवादाता
मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से वर्तमान विधायक बेबी कुमारी ने लोजपा का सिंबल वापस कर दिया है और पुनः भाजपा में शामिल हो गई है ।
बीजेपी मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं स्वयं बेबी कुमारी ने इस बात का ऐलान किया।
डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया था लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी और सहयोगी दलों के साथ समझौते ऐसे हुए कि बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी को देनी पड़ी। बेबी कुमारी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक से पहले वो भाजपा के कार्यकर्ता थीं और जीतने के बाद उन्होंने 5 वर्षों के साथ भाजपा के साथ काम किया। उनके इस फैसले पर हम आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा केवल कार्यकर्ताओं का संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है।
नेताओं के बगावत पर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जो भी एनडीए के साथ नहीं है वह हमारा विरोधी है और ऐसे लोगों को भाजपा और जदयू दोनों बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।
डॉक्टर संजय जयसवाल कहां ने कहा कि चिराग पासवान के बयानों को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती, राघोपुर में लोजपा ने तेजस्वी को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने अपना उम्मीदवार उतार दिया और भाजपा की प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार देना ही बता देता है कि उनकी इच्छा क्या है?
लोजपा का सिंबल लौटाने के बाद बेबी कुमारी ने कहा कि भाजपा मेरा परिवार, मेरी माँ है। आवेश में आकर मैंने कदम उठाया लेकिन शीर्ष नेतृत्व से बात होने पर मैं संतुष्ट हुई और पुनः अपने परिवार में आ गई। उन्होंने कहा मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करके बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने में लगी हुई हूं साथ ही कहा कि बिहार का विकास कैसे करें उस पर काम कर रही हूं।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संजय मयुख, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शम्सी, मीडिया सह प्रमुख पंकज सिंह मौजूद रहे।




























