किशनगंज :थाना परिसर में शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने की। इस बैठक में टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी व अन्य स्थानी ग्रामीण उपस्थित थे। इस बैठक में अंचलाधिकारी अजय चौधरी भी शामिल थे।

टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पर्व को कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी आदेशों का पालन करते हुए मनाएं। पूजा पंडाल में कोई भी पार्टी का बैनर पोस्टर नहीं लगेगा सरकार द्वारा चिन्हित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला नहीं लगेगा। कोई भी हाट बाजार में भीड़-भाड़ नहीं रहेगी और मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा।

आचार संहिता का भी भरपूर ध्यान रखें। जिसमें खासतौर पर सामूहिक रूप से पूजा के वक्त समाजिक दूरी का अनुपालन किया जाए। दो गज की दूरी बनाकर रहें। सामूहिक रूप से एक जगह एकत्र होने पर इस संक्रमण को फैलने का खतरा अधिक है। ऐसी स्थिति में अपना व अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखना निहायत जरूरी है।

वही अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि डीजे बाजे पर प्रतिबंध रहेगा। मूर्ति विसर्जन में कम लोगों की उपस्थिति रहेगी और मंदिर के बहार छोटा पंडाल बनाया जाएगा। गेट व पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं होगा। थानाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व स्थानीय ग्रामीणों से कहा कि ऐसे मौके के तलाश में असमाजिक तत्व रहते हैं।

जिनका काम नफरत फैलाना है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है। कही भी कुछ गड़बडी़ हो तत्काल प्रशासन को सूचना देकर प्रशासन के कार्य में मदद करें।उन्होंने लोगों से इस वर्ष कोविड 19 महामारी को देखते हुए घर में ही त्यौहार मनाने की अपील की।

मौके पर जिला परिषद श्यामलाल राम ,जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया जगदीश प्रसाद, मुखिया नजामुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि अनिल पासवान,मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सरपंच इब्राहिम,सरपंच खलील अहमद,सरपंच दीप लाल मांझी, सरपंच सुरेंद्र शर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी,संतलाल मंडल, पूर्व उप प्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद, सरपंच नौशाद आलम,लक्ष्मी प्रसाद सिंह, गौतम कुमार साह, पूर्व पार्षद शौकत अली,अबू बकर, मसूद अंसारी सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई