नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतगर्त डांगुजोत स्थित श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन बीडीओ योगेश चंद्र मंडल द्वारा मंदिर निर्माण पर रोक लगा दिया गया ।जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है ।
इस संबंध में डांगुजोत के पूर्व उप प्रधान राम सिंहहासन महतो ,देवकुमार महतो , सत्तनारायण मंडल , गणेशी महतो ,अरविंद यादव , शंभु साह, अशोक साह , मनोज महतो आदि ने बताया कि स्वर्गीय श्री जीवस मंडल ने डांगुजोत में राम जानकी मंदिर निर्माण के लिए एक एकड़ से अधिक जमीन 1945 में दान में दी थी।

ग्रााामीणों ने बताया कि बीडीओ असमाजिक तत्वों के दबाव में जबरन मंदिर निर्माण पर रोक लगा रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर 4 जून 2020 को राम जानकी मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो गया और अबतक मंदिर का 24 पीलर भी खड़ा कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण हो रहे राम जानकी मंदिर से सटे डांगुजोत एक प्राथमिक विद्यालय है।
ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय के चारदीवारी निर्माण हेतु धन आवंटित किया गया है लेकिन उसी रुपए से मंदिर की जमीन पर जबरन चार दिवारी करवाया जा रहा है जोकि सरासर गलत है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्राथमिक विद्यालय स्कूल फंड द्वारा स्कूल घेरा करने की अनुमति दी गई है तो फिर राम जानकी की मंदिर की जमीन को क्यों घेरा रहे हैं । यह मंदिर की जमीन है और उसमें मंदिर बन रही । और मंदिर की बची हुई जमीन को साफ सुथरा के बाद फूलों व अन्य पौधा रोपण कर सजाया जाएगा।
इस संबंध में जब दान की जमीन पर काम करवा रहे एक व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने कहा वो बीडीओ को कहने पर मंदिर की जमीन पर दीवार कर घेरा कर रहे हैं । डांगुजोत के स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से उचित कदम उठाने की मांग की है।