बिहार में कोरोना के 1,276 नए मामले ,अभी तक 972 लोगो की हुईं मौत

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार में कोरोना के 1,276 नए मामले सामने आए है ।मालूम हो कि पटना में सर्वाधिक 290 नए मरीज मिले है वहीं अररिया 49,पूर्णिया 60, कटिहार 42 और किशनगंज में 29 नए मरीजों के साथ अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

स्वास्थ विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कुल 1,08,085 सैम्पल की जांच हुई है ।राज्य में
अबतक कुल 1,88,802 मरीज स्वस्थ हुए है ।अभी
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,050 है ।
सूबे में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़ कर 94.01% पहुंच चुका है ।राज्य में बीमारी से अभी तक 972 लोगो की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई