KishanganjNews: महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश फरार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाशो की तस्वीर

SHARE:

पुलिस अधीक्षक ने बाइक सवार बदमाशो की तस्वीर जारी कर पहचान की अपील की

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध महिला का चैन छीन लिया।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 65 वर्षीय वृद्ध महिला रूईधासा निवासी इति घोष डेमार्केट से दवाई लेकर डेमार्केट ओवर ब्रिज के पास साइबर कैफे जा रही थी। जब महिला ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवक बाइक से आगे बढ़ रहा था।

जैसे ही महिला पहुंची तो बाइक पर बैठा युवक महिला को धक्का मारकर गले से चेन झप्पट कर फरार हो गया।पीड़ित महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों बदमाश डुमरिया ओवर ब्रिज होते हुए आगे की ओर फरार हो गया।घटना के बाद महिला चिल्लाने लगी।तभी आसपास के लोग वहां जमा हो गए।पीड़िता ने घटना की जानकारी लोगों को दी।

कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया।तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई।सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को चेक पोस्ट पर भी लगाया गया। लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले थे। वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाश दो की संख्या में थे।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि चेन छीनने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी छापेमारी में जुट गई है।वही सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार बदमाशो की तस्वीर कैद हो गई है जिसे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जारी कर जिले वासियों से पहचान करने की अपील की है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई