टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने बुधवार को मवेशी तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टाटा पिकअप वैन (बीआर 11 जीडी–1750) से पांच गाय एवं एक बछड़ा बरामद किया। यह कार्रवाई थाना परिसर के सामने की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अनिमा कुमारी एवं अनुसंधानकर्ता दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 32/26 दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध रूप से मवेशियों के परिवहन से जुड़ा पाया गया है।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा बरामद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोसिन, उम्र 50 वर्ष, ग्राम नया बस्ती मुसहरा, थाना टेढ़ागाछ, जिला किशनगंज तथा दूसरे अभियुक्त मो. साजिद आलम, उम्र 35 वर्ष, पिता समीरूद्दीन, ग्राम हल्दीखोड़ा, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज के रूप में की गई है।
दोनों से पूछताछ की जा रही है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। मवेशी तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस तरह के मामलों में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध पशु परिवहन या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।



























