77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं विकासात्मक उपलब्धियों पर संबोधन
किशनगंज/प्रतिनिधि
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खगड़ा स्थित शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्हें सलामी गारद दी गई।
ध्वजारोहण समारोह के उपरांत आयुक्त ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिले की विकासात्मक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा स्वतंत्रता आंदोलन के समस्त वीर सपूतों को नमन करते हुए जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि, पदाधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में आयुक्त श्री कुमारने कहा कि भारत 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र बना और तब से सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य सरकार “न्याय के साथ विकास” के संकल्प के अनुरूप कार्य कर रही है तथा स्थानीय प्रशासन सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कृतसंकल्पित है। आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है। सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जाँच एवं आवश्यक दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जून 2025 से पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। वर्तमान में जिले में लगभग 1 लाख 78 हजार पेंशनधारी हैं, जिनका भुगतान दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है।
आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा गरीब परिवारों के हित में 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सब-स्टेशन की स्थापना कर विद्युत आपूर्ति को और सुदृढ़ किया गया है।

श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा गरीब परिवारों के हित में 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सब-स्टेशन की स्थापना कर विद्युत आपूर्ति को और सुदृढ़ किया गया है।
कृषि क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जिले के 1 लाख 7 हजार 843 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है तथा फार्मर आईडी (किसान पहचान पत्र) निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जाँच सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध हैं। किशनगंज जिले में बच्चों का टीकाकरण लगभग 100 प्रतिशत है, जो सराहनीय उपलब्धि है। सदर अस्पताल, किशनगंज में PPP मोड पर CT Scan, Ultrasound, Dialysis Unit तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 6 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए हैं, जिनमें से अब तक 34 हजार लाभुकों को निःशुल्क उपचार का लाभ मिला है।

आयुक्त श्री कुमार ने किशनगंज जिले की भौगोलिक एवं सामरिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जिला सीमांचल क्षेत्र का प्रमुख जिला है, जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के निकट स्थित होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में सैन्य एवं सुरक्षा बलों की आधारभूत संरचना के विकास हेतु आवश्यक भूमि चिन्हित की जा रही है। रूईधासा में भारतीय सेना के लिए लगभग 18 एकड़ भूमि की घेराबंदी की गई है तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप सेना कैंप हेतु 200-200 एकड़ भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आमजन से इसमें सहयोग की अपील की तथा बताया कि भूमि अधिग्रहण के बदले बाजार मूल्य से चार गुना से अधिक मुआवजा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सीमांचल के अन्य जिलों की तुलना में किशनगंज जिले में अपराध दर कम है। डायल-112 सेवा जिले के सभी थानों में प्रभावी रूप से लागू है, जिससे त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
शिक्षा एवं अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 4 मदरसों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 2 नए मदरसों का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। मौलवी एवं फौकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को लगभग 3 करोड़ 31 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। कोचाधामन प्रखंड में 54 करोड़ रुपये की लागत से 560 बेड युक्त रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, डेरमारी का निर्माण कराया गया है। वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लगभग 122 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज जिले के चार प्रखंडों—कोचाधामन, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक एवं पोठिया—में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना हेतु भूमि प्रस्ताव भेजा गया है। ठाकुरगंज प्रखंड में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भी भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया है।
जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण हेतु बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सका है।
आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि जून 2025 से SIR कार्य सतत रूप से किया गया, जिसके परिणामस्वरूप विधान सभा आम निर्वाचन 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ तथा 78.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पूर्व चुनाव की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकसित बिहार का निर्माण है। इसके लिए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में 200 एकड़ भूमि औद्योगिक हब हेतु चिन्हित की गई है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत किशनगंज जिले की 2 लाख 40 हजार जीविका दीदियों को लाभान्वित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को गति मिलेगी।
अंत में आयुक्त श्री कुमार ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयासों में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को नमन किया तथा समस्त जिलेवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों एवं परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विभागीय झांकियों में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान जीविका तथा तृतीय स्थान डीआरडीए को प्राप्त हुआ। वहीं परेड समारोह में भाग लेने वाले प्लाटूनों में प्रथम स्थान बीएसएफ, द्वितीय स्थान एसएसबी एवं तृतीय स्थान महिला पुलिस बटालियन को प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु फुलेश्वर मल्लिक, पारो देवी, उर्मिला देवी (सफाई कर्मी) एवं संजीव परमाणिक, तहसीलदार को सम्मानित किया गया। मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने हेतु श्री मुकेश कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक, मद्य निषेध को प्रशस्ति प्रदान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत टेलीमेडिसिन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. अखलाकुर्रहमान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज, जिले में NQAS सर्टिफिकेशन में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री सुमन कुमार सिन्हा, DDA ASHA-cum-जिला सलाहकार गुणवत्ता (DHS, किशनगंज), सदर अस्पताल किशनगंज में लक्ष्य एवं NQAS प्रमाणीकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री जुल्ले अशरफ, अस्पताल प्रबंधक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में टीकाकरण, ANC एवं NQAS सर्टिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री अजय कुमार शाह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, तथा सदर अस्पताल किशनगंज में एचआईवी संक्रमित मरीजों के परामर्श, जाँच एवं दवा उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट सेवा हेतु श्री रविंद्र कुमार, परामर्शदाता, ICTC को सम्मानित किया गया।
खेल विभाग के अंतर्गत SGFI National Game 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें फुटबॉल अंडर-17 में अनूप सोरेन, क्रिकेट में श्रुति कुमार, फुटबॉल अंडर-14 में सूरज हेम्ब्रम तथा चेस में दृष्टि दीया प्रमाणिक शामिल हैं।
डीआरडीए के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) में उत्कृष्ट कार्य हेतु अभिनय कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्राम डूबनोची, प्रखंड पोठिया को सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत वर्ष 2026 में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती मनीषा कासलीवाल एवं श्री सौरभ सिंह को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कृषि विभाग के अंतर्गत एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री में ई-केवाईसी में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री मनोज कुमार साह, किसान सलाहकार, प्रखंड दिघलबैंक, फार्मर रजिस्ट्री (FR) में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री राहुल रंजन, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड दिघलबैंक, तथा एग्री स्टैक योजना अंतर्गत तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सहयोग हेतु श्री धीरज कुमार पंडित, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला कृषि कार्यालय को सम्मानित किया गया।
कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें समूह लोक नृत्य में सालू (पिता-जेक मलिक) तथा समूह लोकगीत में सोनू ग्वाला (पिता-भरत ग्वाला) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त Good Samaritan योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुँचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन (पिता-मोहम्मद जहीरूल हक), मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला, किशनगंज को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
























