किशनगंज/प्रतिनिधि
पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध लॉटरी गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है। गिरोह का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई गुरुवार की रात्रि को शहर के कसेरा पट्टी से की गई है। पुलिस ने बड़ी संख्या में लॉटरी टिकट बरामद किया है।गिरफ्तार व्यक्ति मोहम्मद नसीम, शाकिर आलम, कसेरा पट्टी,अली खान मोतीबाग, सूरज टेउसा व कृष्णा महतो तेघरिया का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 61 हजार जाली लॉटरी कूपन बरामद किया है।23 हजार 894 रूपये नगदी,38 डायरी व आठ मोबाइल बरामद किया है।
शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जिले में अवैध व जाली लॉटरी बेचे जाने की सूचना मिल रही थी।सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा कसेरा पट्टी में छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।एसपी ने कहा कि गिरोह का मास्टर माइंड नसीम है।
अभी जाली लॉटरी गिरोह का उद्भेदन हुआ है।आगे इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस के द्वारा पूरे नेटवर्क की पहचान की जा रही है।लॉटरी की छपाई बंगाल में की जाती थी और जिले के आसपास के क्षेत्र में इसकी सप्लाई की जाती थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद अन्य मामले उजागर हो सकते है।
अवैध लॉटरी गिरोह के उद्भेदन के बाद पुलिस अब आगे की रणनीति तैयार कर रही है।मामले में पुलिस अब इनके द्वारा अर्जित की गई संपति की जांच करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी की गिरफ्तार आरोपियों ने जो संपति अर्जित की है,उसका आधार क्या है।इन सब बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी।
मालूम हो कि अवैध लॉटरी के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस शहर के अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चला रही थी।इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने रूईधासा से भी एक युवक को 500 पिस लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक धीरज कुमार, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, पीटीसी उमाशंकर व सशस्त्र बल शामिल थे।


























