पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


एसपी संतोष कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया।एसपी तीन बजे के बाद अचानक से सदर थाना पहुंचे।इसकी भनक पहले से किसी भी पुलिस कर्मी को नहीं थी।एसपी ने विशेष रूप से कांडों की समीक्षा की।एसपी श्री कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया।

एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना आने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करेंगे। फरियाद लेकर थाना आने वाले कोई भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया।गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया।

इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। एसपी ने युवा पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं।ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके।साथ ही यह भी निर्देश दिया की बिना कारण कांडो को लंबित न रखें। ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई