भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी की मुस्तैदी, मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं बटालियन माफी टोला के जवानों ने एक बार फिर सतर्कता का परिचय देते हुए मवेशी तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। देर रात्रि चल रही नाका गश्ती के दौरान पिलर संख्या 153/1 के समीप नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक मवेशी तस्कर को जवानों ने संदिग्ध अवस्था में देखा।

जैसे ही तस्कर की नजर नाका गश्ती दल पर पड़ी, वह मवेशियों को मौके पर ही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की ओर फरार हो गया।एसएसबी माफीटोला सब पोस्ट के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके से चार गायों को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया। हालांकि तस्कर अंधेरे और सीमावर्ती इलाके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, लेकिन जवानों की सतर्कता से मवेशियों को तस्करी से बचा लिया गया।

जब्त मवेशियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है। इस नाका गश्ती अभियान में एसआई/जीडी सुकुमार मंडल के नेतृत्व में संजय कुमार, डेविड सोरेन, दिनेश बर्मन, राजेश कुमार, रकनेश कांत रंजन एवं सिद्धार्थ आनंद सहित अन्य जवान शामिल थे। सभी जवानों ने समन्वय और साहस के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई।

इस संबंध में एसआई/जीडी सुकुमार मंडल ने बताया कि सीमा क्षेत्र में लगातार नाका गश्ती और सघन निगरानी की जा रही है। तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमावर्ती इलाके में तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई