किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय
प्रखंड मुख्यालय में पावर हाउस स्थित सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी मुख्यालय एवम उनके सभी सीमा चौकियों में गुरुवार के दिन विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।
गुरुवार के दिन इस मौके पर आतंकवाद रूपी दानव को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। अबकी बार वैश्विक नोवल कोरोना महामारी के बीच लागू लॉकडाउन के दरम्यां मनाए गए आतंकवाद दिवस में कोविड 19 कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने,आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने,सामाजिक सद्भाव कायम रखने की शपथ दिलाई गई।
गौरतलब है कि 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी, तभी से देश में उनके सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पुण्यतिथि दिवस के अवसर पर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।
अधिकारियों,जवानों द्वारा शपथ लेने के दौरान पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से इस बात को दोहराया है कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने तथा मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।





























