किशनगंज :सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में जबरदस्त रौनक

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शहर के बाजार में चहल पहल बढ़ने लगी थी। शुक्रवार को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर शहर के कई स्थानों में पूजा पंडाल भी सज धज कर तैयार है। कई पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी थी।लेकिन माता के पट को शुक्रवार को खोला जाएगा।देर शाम तक पूजा से जुड़े लोग प्रतिमा को मूर्तिकार के यहां से पूजन वाले स्थल में ले जा रहे थे।सभी पूजा को लेकर उत्साहित थे।

पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजे के बाद से शुरू हो जाएगा। वहीं जहां जहां पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गई है,वहां वहां पुरोहितों के द्वारा सुबह छह बजे के बाद मां शारदे की पूजा की जाएगी। कई विद्यालयों में भी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। रेलवे कॉलोनी, गांधी चौक, बड़ी कोठी,धर्मगंज, रूईधासा ,डुमरिया,सुभाष पल्ली आदि स्थानों में भी पंडाल सजा धज कर तैयार थे।

पूजा को लेकर खरीददारी के लिए बाजार में भीड़ भी जुटने लगी थी।पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए सबसे ज्यादा भीड़ डेमार्केट,फल पट्टी , धर्मशाला रोड में जुटी थी।सुबह से ही डेमार्केट व गांधी चौक में गेंदें के फूल बिकने लगे थे।

फूलों के दाम भी पहले से बढ़े हुए थे।महिलाएं बंगाल के कानकी से आकर सुबह 8 बजे से ही गेंदा फूलों की बिक्री कर रही थी।युवा व बच्चे भी पूजा को लेकर उत्साहित थे।पूजा को लेकर खरीददारी के लिए डेमार्केट में अच्छी खाशी भीड़ जुटी थी।

भीड़ के कारण यातायात पुलिस को भी यातायात नियंत्रण में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। सुरक्षा को लेकर गांधी चौक,डेमार्केट व अन्य स्थानों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई