बेवफा पति का पत्नी ने पकड़ा गिरहबान, न्यायालय परिसर में तमाशाबिनो की उमड़ी भीड़

SHARE:

जेल में हुई थी दोनों की मुलाकात

संवाददाता:शबनम खान

किशनगंज न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब रोती बिलखती एक महिला अपनी एक बच्ची के साथ अपने पति के तलाश में पहुंची.किशनगंज व्यव्हार न्यायालय परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक और युवती आपस में हंगामा करने लगे ।

दरअसल पत्नी का आरोप था कि युवक पहले से विवाहित था लेकिन उसने यह बाते उससे छुपाई और उसके साथ धोखा किया गया ।मिली जानकारी के मुताबिक दंपति पश्चिम बंगाल के निवासी थे ।युवक और युवती की पहचान मंडल कारा किशनगंज में हुई थी ।जहा दोनों ही एक मामले में जेल में बंद थे। जान पहचान बढ़ने के बाद दोनों में प्यार हुआ और युवक ने जेल से निकलने के बाद एक बच्चे की मां से शादी कर लिया ।

गौरतलब हो कि महिला पूर्व से विवाहित थी और एक बच्ची को जन्म देने के बाद पति उसे छोड़ कर फरार हो गया ।युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है जो फिलहाल बंगाल में रहती है ।न्यायालय में हजारी लगाने उसका पति पहुंचा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद महिला भी पहुंची और जमकर हंगामा किया ।

हंगाम देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।महिला ने बताया कि युवक ने उसका धर्म बदलवा कर शादी किया और अब वो कही कि नहीं रही ।महिला ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए ।महिला का रो रोकर बुरा हाल था।वही मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया और दोनों को साथ भेज दिया.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई