सीएम नीतीश ने जेब्रा के नवजात बच्चे का समृद्धि रखा नाम,जैविक उद्यान का भ्रमण कर दिए जरूरी निर्देश 

SHARE:

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान का भ्रमण किया।इस दौरान सीएम ने वन्य जीवों को भी देखा और उनके स्वास्थ्य तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा उनकी अच्छे ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया।

सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान यहां आने वाले बच्चों एवं लोगों के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक भ्रमण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है ताकि वे वन्य जीवों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें।वही उन्होंने  जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। सीएम ने भ्रमण के दौरान जेब्रा के नवजात बच्चे का नाम ‘समृद्धि’ रखा।

सबसे ज्यादा पड़ गई