अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन हेतु उमड़ रही है भारी भीड़, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी राम नगरी

SHARE:

अयोध्या में ठंड के बावजूद नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में कतारें लग गईं. अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने रामलला और शिखर के दर्शन किए.

मंदिर को फूलों और प्रकाश से भव्य रूप में सजाया गया है. गर्भगृह में विराजमान बाल रूप के रामलला को देखकर श्रद्धालु “जय श्री राम” का उद्घोष कर रहे थे. मंदिर परिसर, राम पथ, हनुमान गढ़ी और कनक भवन के पास श्रद्धालु फोटो और सेल्फी लेने में व्यस्त थे।इस दौरान सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम मंदिर परिसर में देखा गया।

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे थे। जिसे देखते हुए चौक चौराहे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। इधर मंदिर दर्शन करने पहुंचे भक्त सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखे ।

राम लला के दर्शन पाने के बाद कुछ श्रद्धालुओं की आंखे नम दिखी तो कुछ गदगद दिखे।साल का अंतिम महीना है ऐसे में आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई