निष्पक्ष रूप से चुनाव कराए जाने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध

SHARE:

फ्लैग मार्च के साथ साथ चल रहा है सघन वाहन जांच

शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर

राजेश दुबे /किशनगंज

विधान सभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बढ़ा दिया गया है।गौरतलब हो कि जिले के चार विधान सभा सीट पर आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी ।जिसे लेकर पुलिस के द्वारा जिले के सातों प्रखंडों यथा किशनगंज सदर, बहादुरगंज, कोचाधामन , टेढ़ागाछ, दिघलबैंक,ठाकुरगंज, पोठिया में फ्लैग मार्च किया जा रहा है वही अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। वाहन जांच के दौरान अभी तक 14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।वही शराब बंदी कानून का भी सख्ती से पालन करते हुए शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा कारवाई की जा रही है ।

इधर फ्लैग मार्च में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही थी। साथ ही भ्रामक खबरों व अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की जा रही थी।फ्लैगमार्च में शामिल पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया जा रहा है।साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई।

जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाये जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी,मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अर्ध सैनिक बलों की 8 कम्पनी पहुंच चुकी है और कुल 40 कम्पनी को यहां चुनाव कार्य में लगाया जाएगा।

बंगाल और नेपाल से लगती सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है ।पुलिस के द्वारा दागी लोगो के ऊपर निरोधात्मक कारवाई भी की जा रही है ताकि मतदान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो। चुनाव से पूर्व जिले के सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से हर संभव प्रक्रिया की जा रही है।इसी के तहत जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई