आम आदमी को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत,GST स्लैब में बदलाव से जरूरत के सामान होंगे सस्ते, जानिए क्या सस्ता होगा 

SHARE:

दिल्ली:जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. वित्त मंत्री ने साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे. मतलब अब 12 और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है और इनमें शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी. इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त 2025 को लाल किले से अपने संबोधन के दौरान भावी पीढ़ी के सुधारों की दिशा तय की है।यह सुधार केवल दरों को युक्तिसंगत बनाने पर ही नहीं, बल्कि संरचनात्मक सुधारों और जीवन को आसान बनाने पर भी केंद्रित है। इन सुधारों से व्यवसाय की सुगमता भी सुनिश्चित होगी।  मैं आज GST परिषद के प्रत्येक सदस्य एवं बैठक में भाग लेने वाले प्रत्येक वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करती हूँ।” 

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी के उपयोग की वस्तुएं जैसे हेयर ऑयल, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, रसोई और अन्य घरेलू व्यवहार की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 12% अथवा 18 % से घटकर अब 5% हो जाएगी। 

इसी प्रकार, जिन वस्तुओं पर जीएसटी की दर 5% से घटाकर शून्य कर दी गई है, उनमें अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर जैसे पदार्थ सम्मिलित हैं। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी की दर शून्य होगी।

नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफ़ी, प्रिज़र्व्ड मीट, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी इत्यादि पदार्थों पर जीएसटी की दर 12% या 18% से घटाकर 5% करने का निर्णय लिया गया है।आम आदमी की जरूरत के तमाम समान सस्ते होंगे।जिन वस्तुओं पर जीएसटी की दर  28% से घटाकर 18% की गई हैं, उससे मध्य वर्ग के आकांक्षाओं की पूर्ति होगी।एयर कंडीशनिंग मशीनें, 32 इंच से बड़े टीवी तथा सभी टीवी अब 18% जीएसटी के दायरे में हैं। 

डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, 350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलें, सभी अब 18% जीएसटी के दायरे में आ रही हैं।” 

हालांकि, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं के लिए एक अलग स्लैब को मंजूरी मिली है, जो 40% का है.

सबसे ज्यादा पड़ गई