किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मुसब्बीर आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहा उन्होंने इनकम टैक्स से मिली नोटिस को लेकर सरकार पर तंज कसा ।
उन्होंने कहा कि उनके पास 9000 बीघा जमीन था जो कि बेचते बेचते अब 100 बीघा बचा है। पप्पू यादव ने कहा कि हमें कल इनकम टैक्स का नोटिस मिला. जमीन बेच-बेचकर दुनिया की मदद की. गुजरात में जहां भूकंप आया, मैंने मदद की. मैं कभी तनख्वाह नहीं लेता हूं. हमें नोटिस आया कि पैसा कहां से आया. क्या मेरे पास डेढ़ लाख रुपया भी नहीं है? ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।मैं पप्पू यादव हूं।
पप्पू यादव कई मौकों पर लोगों को पैसे बांटकर उनकी मदद करते रहते हैं.गौरतलब हो कि बिहार के वैशाली में बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटते देखा गया था. इसे लेकर इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें नोटिस थमाया है. दरअसल इनकम टैक्स विभाग ने उनसे पूछा है कि वो बाढ़ पीड़ितों को जो 3000 से 4000 रुपये बांट रहे थे,ये रुपया कहा से आया है।





























