लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों ने पवित्र नदियों में स्नान किया उसके बाद छठ व्रती चना दाल और कद्दू की सब्जी,चावल सहित अन्य शुद्ध भोजन ग्रहण करेंगी।
वही रविवार को खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। किशनगंज शहर समेत जिले भर में छठ महापर्व को लेकर उल्लास है।महानंदा , डोंक सहित अन्य नदियों में सुबह से ही स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी।इधर छठ घाटों पर साफ सफाई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।घाटों पर पंडाल का निर्माण एवं लाइट लगाए जा रहे हैं।
ताकि व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो।मालूम हो कि देव घाट खगड़ा,गांधी घाट,राम जानकी घाट सहित अन्य घाटों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।
इधर जिला प्रशासन के द्वारा भी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने घाटों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए गए हैं। छठ पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।




























