ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीत

SHARE:


ठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा से जुड़ी सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने रैंप, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर और मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुसार सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को परेशानी न झेलनी पड़े।

इस दौरान प्रेक्षक हार्दिकर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ में पहुंचकर स्थानीय मतदाताओं से भी संवाद किया। उन्होंने लोगों से मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रतिक्रिया ली और मतदाता सूची में नाम दर्ज होने की स्थिति जानी। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य हर बूथ पर स्वतंत्र, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस तंत्र को पूरी सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस से पूर्व सफाई, बिजली, नेटवर्क और परिवहन जैसी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई