किशनगंज/प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
एसपी सागर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी पहाड़कट्टा थाना के हाजत से फरार हो गया था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था।
टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।19 अक्टूबर को छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने चोरी के आरोपी को गुप्त सुचना के आधार पर पकड़ कर पहाड़कट्टा पुलिस के हवाले किया था।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में घरों में चोरी व अन्य चोरी का आरोप था।गिरफ्तार आरोपी सोमवार की रात पहाड़कट्टा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।पुलिस कर्मी दीपावली पर्व पर क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे तभी घटना घटीत हुई थी।





























