छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रत

SHARE:

संवाददाता:रणविजय

छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित कर घर में पूजा आरती की और दोपहर में कद्दू और भात खाकर नहाय खाय के बाद कल होने वाले खरना की तैयारियों में जुट गए हैं।

इधर पौआखाली नगर के छठघाटों की साफ सफाई टेंट आदि निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य प्रगति पर है जहां थानाध्यक्ष अंकित सिंह के अलावे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम व छठ पूजा समिति के सुधीर यादव, कुणाल सिन्हा, सोनू राय, संजीव साह, रंजित शर्मा आदि ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर छठ व्रतियों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली तमाम तरह की सुविधाओं का जायजा लिया है।

इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू और उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबुनसर आलम ने बताया कि छठघाटों की साफ सफाई से लेकर टेंट, लाइट, चेंजिंग रूम, वॉच टॉवर, सीसीटीवी कैमरा आदि अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। मुख्य सड़क से छठ घाट तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए जेसीबी के जरिए मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है।

पूरे छठघाट को दुलहल की तरह सजाया संवारा जाएगा। वहीं सुधीर यादव ने कहा कि हर वर्ष पबना छठघाट में भव्य छठपुजा का आयोजन होते आया है और इसबार 2000 स्क्वायर फीट में टेंट का निर्माण हो रहा है ।

चूंकि प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसलिए टेंट आदि का दायरा पहले से बढ़ाया जा रहा है। छठ व्रतियों एवम अन्य श्रद्धालुओं के सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है।

वहीं थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि छठ पूजा के दौरान थानाक्षेत्र के सभी घाटों का वे लगातार जायजा ले रहे हैं और सभी घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई