असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामन

SHARE:

पटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर असलम, प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने राजद का दामन थाम लिया है।

पटना में तेजस्वी यादव के हाथों सभी ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है।गौरतलब हो कि किशनगंज,अररिया, पूर्णिया, कटिहार में दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी उससे पहले कद्दावर नेताओं के राजद में शामिल होने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है।

मालूम हो कि AIMIM के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने के बाद से ही पार्टी में बगावत देखने को मिल रहा है। नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,प्रवक्ता आदिल हसन सहित अन्य नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था, जिसपर अख्तरुल ईमान के द्वारा सफाई भी दी गई थी।लेकिन सफाई का कोई असर नहीं पड़ा और आज दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई