टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के छठ घाटों, तालाबों और जलाशयों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों, स्वच्छता कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कल तक पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अर्घ्य अर्पित कर सकें। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को घाटों की सफाई, जलस्तर की जांच, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया।
वहीं थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगा। घाटों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें।दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के भोरहा, मटियारी, डाकपोखर, चिल्हनियां, बैगना, हवाकोल, झुनकी मुसहरा, धवेली सहित कई पंचायतों में स्थित प्रमुख छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, जल निकासी, रोशनी एवं सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।अंचल अधिकारी शशि कुमार ने कहा कि छठ पर्व बिहार की लोक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, इसलिए प्रशासन का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान को प्राथमिकता दें और स्थानीय युवाओं व स्वयंसेवकों की मदद से व्यवस्था को दुरुस्त रखें।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की विशेष गश्ती दल सक्रिय रहेगी। साथ ही संवेदनशील घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कई स्थानों पर स्वच्छता कर्मियों को तत्काल सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार छठ पूजा की तैयारियां पहले से बेहतर दिख रही हैं और प्रशासन का सक्रिय सहयोग लोगों के लिए भरोसेमंद माहौल बना रहा है।




























