किशनगंज में परिवहन विभाग की टीम पर हमला,दो ट्रक किया गया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज

ठाकुरगंज में परिवहन विभाग के अधिकारियों के ऊपर हमला किए जाने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई फोर लेन पर मैगल पुल के समीप शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सिलीगुड़ी की ओर जा रही ईट लोड ट्रक को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया।

जिसके बाद ड्राइवर द्वारा गाड़ी की गति और बढ़ा दिया गया और भागने की कोशिश की गई। जब परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उसका पीछा किया तो उनके द्वारा उनकी चलती गाड़ी पर डंडे से हमला भी किया गया। इतने में पौवाखाली की ओर से आ रहे ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ट्रक का पीछा किया गया।

अंततः ट्रक चालकों द्वारा कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसलौटी भाटिया बस्ती स्थित अपने घर के समीप ट्रक को लगाकर वहां से फरार हो गए। जब परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर की टीम वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला भी किया गया फिर अभिलंब ही अन्य थानों के जवान मौके वारदात पर पहुंचे साथ में एसएसबी जवानों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभालते हुए दोनों ट्रकों को जप्त किया गया।इस दौरान नावडुबा एस एस बी के जवानों को अपने अधिकारियों को भी बुला संयुक्त करवाई किया गया।

इस दौरान परिवहन विभाग के धीरज कुमार,अमित प्रसून,अमित कुमार,ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार,कुर्लीकोट थाना प्रभारी सिद्धार्थ दुबे,सरवर आलम,के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे कुर्लीकोट थाना गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग को चकमा देने वाले दोनों ट्रकों की जप्ती कर ली गई है और परिवहन विभाग के गाड़ियों पर हमला करने वालों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

किशनगंज में परिवहन विभाग की टीम पर हमला,दो ट्रक किया गया जब्त