नीतीश कुमार को पीएम मोदी का पूर्ण समर्थन प्राप्त :आठवले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री एक सेमिनार में हिस्सा लेने किशनगंज पहुंचे थे ।

जहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक मजबूत नेता है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन प्राप्त है ।

आठवले ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ रहेगी और वे दलित वोट बैंक को एनडीए की ओर लाने का कार्य करते रहेंगे। श्री आठवले ने आगामी चुनावों में एनडीए की जीत की संभावना जताते हुए कहा कि सरकार दोबारा बनाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और एनडीए की जीत हुई है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और यमुना प्रदूषण जैसे मुद्दों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भी सबक सिखाया है।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन में आंतरिक कलह की ओर भी इशारा किया।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,किसलय सिन्हा,कौशल झा, जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

नीतीश कुमार को पीएम मोदी का पूर्ण समर्थन प्राप्त :आठवले