Search
Close this search box.

किशनगंज:विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्टेशन परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,मानव तस्करी को लेकर किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मानव तस्करी अत्यंत ही घृणित अपराध :सचिव

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर  बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में बेघर या निराश्रित व्यक्तियों और मानव तस्करी के पीड़ितों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

विधिक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में सचिव ओम शंकर ने मानव तस्करी को एक वैश्विक समस्या बताते हुए कहा कि मानव तस्करी अत्यंत ही घृणित अपराधों में से एक है ।

मानव तस्करी द्वारा लड़कियों व महिलाओं को मुख्य रूप से वैश्यावृति में भेज दिया जाता है साथ ही बच्चों को अपने झांसे में लेकर उससे जबरन बाल मजदूरी व भीख मांगने पर मजबूर किया जाता है | उन्होंने कहा कि मानव तस्करी द्वारा मुख्यतः मानव अंगों का भी व्यापार किया जाता है | ऐसे समस्याओं से निजात पाने के लिए हम सभी को जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है ।

कार्यक्रम में उपस्थित जी०आर०पी० व आर०पी०एफ० के थानाध्यक्ष व महिला सिपाहीयों को सचिव ने कहा कि मानव तस्करी कि गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान दें तथा संदिग्ध पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें ।

पैनल अधिवक्तागण ने जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को  08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी |जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता  मधुकर प्रसाद गुप्ता एवं संगीता मानव तथा गैर सरकारी संगठन घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के अधिकारी पवन कुमार, स्टेशन प्रबंधक तथा जी०आर०पी० व आर०पीएफ० के थानाध्यक्ष व महिला सिपाही उपस्थित थे |

Leave a comment

किशनगंज:विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्टेशन परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,मानव तस्करी को लेकर किया गया जागरूक

× How can I help you?