Search
Close this search box.

Kishanganj:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता जाँच शिविर आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश पर बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों एवम प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के दिव्यांगो को चिन्हित कर उनके दिव्यांगता पहचान पत्र UDID कार्ड निर्माण हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज विशेष शिवीर का आयोजन किया गया।जहाँ शिवीर में दिव्यांगजनों की जाँच हेतु प्रखंड प्रशासन एवम अस्पताल प्रबंधन की ओर से पंचायत स्तर पर अलग अलग स्टॉल का निर्माण कराया गया था।

ताकि शांतिपूर्ण माहौल में विशेष शिवीर में विभिन्न जगहों से आए सभी दिव्यांगजनो का समूचित तरीक़े से जाँच हो सके एवम उनका दिव्यांगता पहचान पत्र के साथ ही साथ उनका UDID कार्ड तैयार हो सके।


वहीं इसी क्रम में ज़िला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज के निर्देश पर सदर अस्पताल किशनगंज से चिकित्सकों की टिम पहुँची।जहाँ उन्होंने विभिन्न जगहों से आए दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रतिशत के साथ ही साथ अन्य प्रकार के जाँच भी मौके पर किया गया।

इस शिविर लगभग दिव्यांगों का दिव्यांगता जाँच चिकित्सीय दल द्वारा किया गया।वहीं इस दौरान 93 पुराने दिव्यांग की जाँच की गई साथ हि साथ 150 नये दिव्यांग की भी दिव्यांगता जाँच की गई।वहीं इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम,बीएचएम किशोर सिंह के साथ ही साथ सदर अस्पताल से आये चिकित्सीय दल मौजूद रहे।

Leave a comment

Kishanganj:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता जाँच शिविर आयोजित

× How can I help you?