अररिया /अरुण कुमार
अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान के बाद राजनीति उबाल पर है ।उनके बयान की अलग अलग दलों से जुड़े नेता निंदा कर रहे है ।इसके बाद सांसद ने अपने फेसबुक पेज पर बयान को लेकर सफाई दिया है ।उन्होंने अपने पेज पर लिखा है की भ्रम फैलाकर विपक्ष माहौल खराब न करें।
उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही, जो किसी विशेष समुदाय को आहत करने वाला हो या फिर किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करता हो,मैंने अपने अररिया की अमन चैन के साथ कभी समझौता नहीं किया है, न ही कभी नफरती बातें कर यहां हिन्दू- मुसलमान की राजनीति की है, हां, हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान मैंने अपनी जाति, समुदाय और धर्म के लोगों सजग कर उन्हें संगठित व सुरक्षित करने का प्रयास जरूर किया है ।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं इसी अररिया जिले में 43% मुसलमान भाइयों के बीच रहकर भारतीय जनता पार्टी से दो बार एमलए और तीसरी बार सांसद बना हूं, कट्टरपंथी मिजाज के लोग मुझे बदनाम करने की साजिश न ही करें तो बेहतर है, मैं बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण विकास की राजनीति पर भरोसा करता हूँ मुझे किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
मेरे खिलाफ इन दिनों सोशल मीडिया पर अमर्यादित व असहनीय मैसेज प्रचारित किये जा रहे है, समझदारी और सावधानी बरतें, बेबुनियाद बातें फैलाकर अपने पांव में कुल्हाड़ी न मारे। मेरी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि से जो परिचित है वो जानते हैं, प्रदीप कुमार सिंह बिना किसी भेदभाव के सबके कल्याण की चिंता करता है। मेरे प्यारे अररियावासियों किसी के बहकावे में आकर अररिया की छवि को धूमिल नहीं करें, मैं यहां का नेता ही नहीं, मैं यहां का बेटा भी हूं ।