डीजे की धुन पर जमकर थिरकी महिलाएं
किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के तेरापंथ भवन में माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा नवरात्र के पावन मौके पर डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से महिला मंडल के द्वारा तैयारी की जा रही थी ।महिलाओ में डांडिया महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला ।
डीजे की धुन पर डांडिया महोत्सव में शामिल महिलाए और युवतियां जम कर थिरकी ।सजी संवरी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल हुई और सभी ने डांडिया खेला ।इस मौके पर रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया था ।जहा महिलाओ ने अपना जलवा बिखेरा।
जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।महिला मंडल की अध्यक्ष आंचल झावर और सचिव स्नेहा रवि चितलंगिया ने बताया की हम सब डांडिया महोत्सव के आयोजन से काफ़ी उत्साहित है और आगे भी हर साल डांडिया महोत्सव का आयोजन महिला मंडल के द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके पर खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी जहा महिलाए व्यंजनों का लुत्फ उठाते दिखी ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष स्नेहा पीयूष चितलागिया , उत्तरा चितलागिया,स्वाति मंत्री,स्वाति प्रियदर्शन मंत्री, नितीशा,सीमा,मधु, कृष्णा,शारदा महेश्वरी,सुचिता,रेखा,ललिता, प्रीति लाहोटी,रूबी,पूनम,कविता,अलीशा सहित सैकड़ो महिलाए और युवतियां मौजूद थी।