किशनगंज:मध्य विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में आयोजित मूल्यांकन कार्य संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत मध्य विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में चल रहे मूल्यांकन कार्य मंगलवार को संपन्न हो गया।

इस संबंध में संकूल समन्वयक फैयाज आलम ने कहा कि अर्ध वार्षिक परीक्षा कक्षा तीन से आठ तक में शामिल छात्र छात्राओं के उत्तर पुस्तिका का 29 परीक्षकों के द्वारा मूल्यांकन किया गया। तीन प्रधान परीक्षक के देखरेख में मूल्यांकन कार्य 27 सितंबर से शुरू हो कर एक अक्तूबर को संपन्न हो गया।

इस मौके पर मुख्य रूप में संकुल समन्वयक फैयाज आलम प्रधान परीक्षक तौहिद असगर, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, कंचन निधि इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज:मध्य विद्यालय कन्हैयाबाड़ी में आयोजित मूल्यांकन कार्य संपन्न