Search
Close this search box.

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,अलर्ट मोड पर बीएसएफ जवान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /राजेश दुबे

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर है। बीएसएफ के जवान सीमा पर मुस्तैदी से डटे हुए है।बीएसएफ 24 घण्टे सीमा पर सतर्कता बरत रही है।सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों की माने तो बॉर्डर पर जवानों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के वरीय अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच कर हर गतिविधि पर नजर रख रहे है।साथ ही सीमा पर लगातार निगरानी बरती जा रही है।बीएसएफ के वरीय अधिकारी सीमा पर पहुंचकर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।


गौरतलब हो की बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुए हिंसा के बाद सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शेख हसीना बांग्लादेश से देर शाम भारत पहुंच चुकीं है जहा से लंदन जाने की संभावना जताई जा रही है।

जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है।बीएसएफ के अधिकारी देर रात से ही बॉर्डर पर पहुंच कर सीमा के हालात का जायजा ले रहे है।बताया जाता है की बीएसएफ के अधिकारियों से लेकर जवानों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।

वही भारत-बांग्लादेश सीमा किशनगंज जिला मुख्यालय से बिलकुल करीब है।जिले की सीमा से बंगाल की सीमा लगती है।उसके ठीक बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा लगती है। चिकन नेक के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है जिसे देखते हुए तमाम एजेंसियां सतर्कता बरत रही है ।

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,अलर्ट मोड पर बीएसएफ जवान

× How can I help you?