बोर्ड की बैठक में गौशाला हटाने को लेकर प्रस्ताव हुआ पेश
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नगर परिषद सभा गार में किया गया। बैठक में दो बिंदुओं पर चर्चा की गई ।जिसमें मुख्यरूप से गौशाला की जमीन पर ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला को हटाने पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही बरसात को देखते हुए जलजमाव नहीं हो उसके समाधान पर चर्चा हुआ । नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि गौशाला की जमीन पर बीएसएफ द्वारा जब्त मवेशियों को ध्यान फाउंडेशन के द्वारा रखा जाता है।
जहां मवेशियों की मौत के कारण आस पास महामारी फैलने की आशंका है इस लिए यह निर्णय लिया गया है कि जिला प्रशासन को ध्यान फाउंडेशन के खिलाफ आवेदन दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
वही पूर्व उपाध्यक्ष मो कलीम उद्दीन ने कहा कि ध्यान फाउंडेशन के करतूतों से शहर को किस तरह से बचाया जाए इस पर सभी पार्षदों के द्वारा चर्चा की गईं है।कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला को हटाने का निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है।बैठक में उप मुख्य पार्षद निखत कलीम,सुशांत गोप,गायत्री देवी , बदरे आलम,अंजार ,चिंटू त्रिपाठी,सफी अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।